रूपनगर: पुलिस ने गांव अलीपुर में राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित एक होटल पर रेड कर देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 8 लड़कियों व 4 व्यक्तियों को काबू किया है।
डी.एस.पी. (डी) वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक महिला आर.एस. होटल अलीपुर किराए पर लेकर मैनेजर के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा करती है। इस सूचना पर उन्होंने ए.एस.आई. कमल किशोर को फर्जी ग्राहक बनाकर सिविल वर्दी में भेजा जिसने काऊंटर पर बैठे मैनेजर से बातचीत की। इस उपरांत उन्होंने महिला पुलिस सहित होटल में रेड की। इस दौरान 3 कमरों से 3 जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले और 5 लड़कियां हॉल में ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं।