spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

हिमाचल प्रदेश जिला ऊना के मैहतपुर एक्साइज बैेरियर पर नोटों की भारी खेप पकड़ी

हिमाचल / ऊना : बाहरी करेंसी के अलावा भारतीय करेंसी मिलाकर डेढ़ करोड़ के करीब होने की आशंका, जिला पुलिस उप कप्तान कुलविंदर राणा मौके पर मौजूद…इससे पहले भी एक बार करोड़ों रुपएे की बडी खेप इसी एक्साइज बेरियर पर चैकिंग के दौरान बरामद की गई थी !उस वक्त वह राशी धर्मशाला के एक सुप्रसिद्ध बोद्ध मठ से संबंधित बताई गई थी जिसको लेकर गिरफ्तारीयां भी की गई थी.. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बार भी यह नोटों की बड़ी खेप ऐसे ही किसी लेन देन की और इशारा करती है
मौके पर मौजूद जिला ऊना पुलिस उप कप्तान कुलविंदर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन व्यक्ति एक गाड़ी में आ रहे थे इनको एक्साइज बेरियर महतपुर पर जब चेक किया गया तो उनके पास से 24 लाख भारतीय करेंसी ,40,000 युवान चाइना की करेंसी एवं 16 डॉलर बरामद किए गए ,जिस गाड़ी में वह आ रहे थे उसका नंबर DL- 1CQ 4402 है !
वहीं दूसरी तरफ जिला ऊना एक्साइज विभाग के अतिरिक्त कमिश्नर एक्साइज राजीव डोगरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि करेंसी के आने जाने पर कोई टैक्स नहीं लगता यह मामला पुलिस का है और जो बैरियर पर चेकिंग की जाती है वह संयुक्त रुप से पुलिस एवं एक्साइज विभाग करता है उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है,
जिला ऊना पुलिस उप कप्तान कुलविंदर राणा ने जानकारी देते हुए बताया इस मामले में जो तीन व्यक्ति मौके पर पकड़े गए उन्होंने पूछताछ में बताया है कि यह करेंसी वह अपने गुरु को चढ़ाने के लिए ले जा रहे हैं ,दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो मामला यह भी सोच में आता है कि इनके पास से पाई गई भारी मात्रा की करेंसी कहीं नकली तो नहीं है !

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles