चंडीगढ़़ – हरियाणा भाजपा विधायक दल की आज चंडीगढ़ में बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा के सीएम, सहित करीब सभी बीजेपी विधायकों ने भाग लिया और बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता को पार्टी का सर्वसम्मति से मुख्य सचेतक (चीफ व्हीप)तथा विधायिका श्रीमती संतोष चौहान सारवान को उप-सचंतक (डिप्टी व्हीप) चुना गया जबकि विधायक डॉ. अभय सिंह यादव को सचिव तथा श्री हरविन्द्र कल्याण को पार्टी का खंजाची मनोनीत किया गया है।
रामबिलास शर्मा ने बताया कि बैठक में सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा पहली नवम्बर को हरियाणा अपने गठन के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पहली नवम्बर, 2016 को स्वर्ण जयन्ती वर्ष मनाया जाएगा। इस एक वर्ष की अवधि के दौरान भी विभिन्न नई योजनाओं पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, पांच नवम्बर को प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सोनीपत दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री इस दिन कुंडली-गाजियाबाद-पलवल ईस्टर्न पेरीफेरी रोड तथा केएमपी एक्सप्रैस वे के कुंडली-मानेसर भाग के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1, जी.टी. रोड के दिल्ली पानीपत भाग को 12 मार्गीय बनाने की भी आधारशिला रखेंगे।