spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

हजारों की सख्या में लोगों ने किया कैप्टन अमरिन्द्र सिंह का राजपुरा में स्वागत

cap
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा राजपुरा में रखी गई कैप्टन लाओ पंजाब बचाओं रैली में हजारों की सख्या में पहुंचे लागों ने एक बार तो पंजाब की सरकार में बैठी अकाली भाजपा सरकार को सोचने के लिये मजबूर कर दिया की आने वाले चुनावों में क्या होगा। इस रैली में देखने वाली बात यह रही की कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के विचारों को सुनने के लिये हजारों की सख्या में पहुंचे लोग इतनी जबरदस्त गर्मी के बावजूद भी पंडाल में बैठे रहे और जब कैप्टन बबर शेर की तरह पंडाल में आये तो ऐसे लग रहा था की बस अब कुछ ही समय रह गया है पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने को। ओर दुसरी और इतनी भीड देख कर मन ही मन मुस्करा रहे राजपुरा के विधायक सरदार हरदयाल सिंह कम्बोज और ब्लाक काग्रेस प्रधान नरेन्द्र शास्त्री का तो खुशी का ठिकाना ही नही था जहां नज़र धुमाओं वही लोगो की भीड यह कह रही थी की कैप्टन तेरी सोच पर पहरा देगें ठोक कर, कैप्टन को लाओं पंजाब को बचाओं, इस रैली को देख कर कैप्टन के साथ आये बडे नेता व विधायक भी यह देख कर हैरान थे की कैप्टन को पंजाब का सी एम बनाने के लिये लोग इतने बेताब है की अगर आज चुनाव हो जाये तो वह दिखा देगें की अकालीयों ने उनके साथ क्या क्या किया है । इस मौके पर जब कैप्टन मंच से अपना भाष्ण दे रहे थे तो उनके भाष्ण के बीच में ही लोगा चीख चीख कर बोल रहे थे की हमें अकालीयों की जुलम से बचा लो कैप्टन साहब, कैप्टन ने भी लोगों को आने वाले चुनावो में कांग्रेस पार्टी की सरकार को सता में लाने की अपील करते हुये कहा की हमारे पंजाब का नौजवान आज नशों के दल दल में फंसता चला जा रहा है, व्यापार पंजाब में समाप्त हो गया है, इस बादल परिवार ने पंजाब को लूट लूट कर खतम कर दिया है आओं अब पंजाब को इनके जुलमों से आजाद करवाए और एक साफ सुथरा पंजाब बनाये।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles