नवरात्र प्रारम्भ के पावन अवसर पर आज स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ने त्यौंहारी सीजन पर शक्ति उत्सव का शुभारम्भ किया। यह अभियान आम जनता की कार एवं घर की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला इस अभियान अवधि में आकर्षक ब्याज दरों पर सामान्य लोगों के लिए प्रसंसकरण शुल्क में छूट प्रदान कर रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला , क्षेत्रीय कार्यालय-1 पटियाला द्वारा इस अभियान को उन्नत बनाने तथा बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए महान टीम बनाने की भावना के साथ एक साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
बैंक के प्रबन्ध निदेशक माननीय श्री शो. आ. रमेश रंगन ने आंचलिक कार्यालय, पटियाला के सभी सहायक महाप्रबन्धकों एवं स्टाफ सदस्यों के साथ रैली को बैंक हाउस, भूपिन्दरा रोड़ से स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, प्रधान कार्यालय, शेरांवाला गेट पटियाला, के लिए झंडा दिखाकर रवाना किया। स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की 15 शाखाओं को इस रैली में सम्मिलित किया गया।
क्रिकेट खिलाडी एवं अधिकारी श्री तनप्रीत इन्द्र सिंह ने रैली का नेतृत्व किया। रैली के साथ अन्य वाहनों से लाउड स्पीकर द्वारा बैंक की ऋण संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लोगों को रैली से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य महाप्रबन्धक श्री हरिदास के. वी., श्रीमती पापिया सेन गुप्ता तथा श्री कल्याण मुखर्जी ने रैली का स्वागत किया तथा बैंक के आने वाने बृहद अभियान ‘शक्ति उत्सव’ के लिए सभी को सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।