spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने पी प्रखण्‍ड ऋणों के लिए मानसून अभियान का शुभारम्‍भ किया

स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला ने कार ऋण, आवास ऋण तथा स्‍वर्ण ऋण अग्रिमों के लिए 15.06.2015 से 31.08.2015 तक एक अभियान का शुभारम्‍भ किया है । अभियान के दौरान, कोई प्रसंस्‍करण शुल्‍क नहीं लिया जायेगा । इन उत्‍पादों पर ब्‍याज दर बहुत आकर्षक तथा प्रतिस्‍पर्धात्‍मक है जैसे-आवास ऋण 9.95 प्रतिशत, कार ऋण 10.45 प्रतिशत तथा स्‍वर्ण ऋण 10.70 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर पर है ।आवास ऋण की लम्बे समय तक चुकाने की अवधि 30 वर्ष तक है तथा प्रति लाख रू. 873 की न्‍यूनतम ईएमआई है । आवास ऋण घटी हुई ब्‍याज दर के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में चैक बुक सुविधा, इन्‍टरनेट बैंकिंग तथा न्‍यूनतम परिचालनगत लागत के साथ लिया जा सकता है ।
कार ऋण प्रखण्‍ड, में प्रति लाख रू. 1683 की न्‍यूनतम ईएमआई के साथ 7 वर्षों की लंबी चुकौती अवधि, ऑन रोड मूल्‍य पर 85 प्रतिशत वित्‍तपोषण, नि:शुल्‍क दुर्घटना बीमा सहित बिना दण्‍ड के किसी भी समय चुकौती उपलब्‍ध है ।स्‍टेट बैंक ऑफ़ पटियाला 12 से 30 महीने तक की चुकौती अवधि के साथ रू. 25 लाख तक का स्‍वर्ण ऋण पेश कर रहा है ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles