spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के अस्पतालों में ‘कायाकल्प’ नामक कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी:अनिल विज

चंडीगढ़,हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के अस्पतालों में ‘कायाकल्प’ नामक कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी। इसके तहत प्रथम स्थान पर रहने वाले जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना को सभी जिला अस्पतालों में शीघ्र शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए यर्थाथ मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया है, जिसपर खरा उतरने वाले जिला अस्पताल को उक्त पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस नई शुरूआत के तहत बड़े राज्य में दूसरे स्थान पर रहने वाले जिला अस्पताल को 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उक्त मानदंड में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अस्पताल को 3 लाख रुपये का नकद प्रोत्साहन दिया जाएगा।
श्री विज ने बताया कि प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए कायाकल्प को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा, जिससे बाद सभी जिला अस्पतालों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी अस्पतालों को केन्द्र सरकार के मानदंड के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इसकी सफलता के पश्चात अगले वर्ष इस कार्यक्रम का विस्तार राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के स्वच्छता संबंधी तय मानकों में अस्पताल के आसपास की सफाई, साफ-सुथरी नालियां, भवन का उचित रखरखाव, अपशिष्ट पदार्थों की समुचित निकासी, बॉयोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबन्धन, संक्रमण नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था तथा प्रसूति कक्षों को स्वास्थ्य के अनुकूल बनाने सहित अन्य सुविधाओं को जनप्रिय बनाना शामिल किया गया है। अस्पतालों को साफ-सुथरा रखने के अलावा रोगियों व जनता के साथ अच्छा व्यवहार तथा अस्पतालों में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के काम करने के तरीके में सकारात्मक बदलाव को भी जोड़ा गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles