स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के लीड बैंक ऑफिस, मुक्तसर ने सामाजिक सेवाओं के कार्यों मे एक कड़ी और जोड़ते हुये आज वृद्ध आश्रम, श्री मुक्तसर साहिब में ज़रूरतमन्द बेसहारा 30 वृद्ध लोगों को कम्बल, शाल व जूते – जुराबों के लिये वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ज़िला लीड बैंक मैनेजर श्री नवीन प्रकाश जी ने कहा की आज इन ज़रूरतमन्द बेसहारा वृद्ध लोगों को कंबल, शाल व जूते – जुराबें वितरित करके हमें आत्मिक खुशी महसूस हो रही है। इस अवसर पर डिप्टी एलडीएम श्री रणजीत सिंह, श्री धीरज डाबरा, मलकीयत सिंह काउन्सलर एफ़एलसीसी, श्री आशीष रंजन दास, श्री अतुल गुप्ता चीफ मैनेजर, श्री सुधीर सेठी ब्रांच मैनेजर, श्री प्रेम कुमार ब्रांच मैनेजर आदि उपस्थित थे।