दतिया : जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र दतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत आज बुधवार को डाईट परिसर के सभागार में सर्वशिक्षा अभियान दतिया द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया गया। मुख्यवक्ता के रूप में सेवा निवृत्त प्राध्यापक डाॅ. आरपी गुप्ता ने कहा कि शिक्षक सर्वोच्च है। उसे अपनी गरिमा बनाए रखनी ळै तभी वह शिक्षा और स्वयं को बचा पाएगा। डीपीसी श्री आरएस शाक्य ने अपने उदवोधन में कहा कि स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। इस प्रकार स्कूल में शिक्षक से सफाई एवं पढाई का ध्यान रखना चाहिए तभी शिक्षा का स्तर बढेगा। कार्यशाला को संयोजक डाॅ. एके गुप्ता ने कार्यशाला के आयोजन का उददेश्य बताए हुए एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यशाला में डाईट प्राचार्य श्री आरके सक्सैना, बाीआरसीसी भाण्डेर श्री एमपी गुप्ता, बीआरसी श्री सियाराम शर्मा, आदि ने अपने-अपने कार्यशाला में विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में श्री भुवनांद गुप्ता, एसपीसी वित्त, अंबुजा कुमार तिवारी, एपीसी आईईडी राजेश कतरौलिया, साहव सिंह कौरव, सुरेन्द्र प्रजापति, संतोष अहिरवार, अजय तिवारी, अशोक साहू, अनिल रायकवार, पप्पू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला में आभार प्रदर्शन स्कूल चलें हम प्रभारी श्री दिलीप व्यास ने किया।