spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सैकड़ो झुग्गियों में लगी भयानक आग तकरीबन 500 से ज्यादा लोग बेघर कई लोग लापता

दिल्ली ( प्रभाकर राणा ) देश की राजधानी दिल्ली के मंगोल पूरी में PBC प्लास्टिक वेस्ट और सैकड़ो झुग्गियों में लगी भयानक आग तकरीबन 500 से ज्यादा लोग बेघर और बेरोज़गार कई लोग अभी भी लापता बिजली की हाई टेंशन वायर भी जलकर टूटी भी मोके पर राहत और बचाव कार्य के साथ आग बुझाने का काम भी जारी है ।जहां तक देखो बस आग ही आग धूं धूं कर जल रही ये है मंगोल पूरी के t ब्लॉक की झुग्गी बस्ती है जहाँ करीब 300 से ज्यादा झुग्गियां ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइने भी आग में पिघलकर नीचे गिरी । बीती देर रात लोग अपनी अपनी झुग्गियों में सोये थे और आधी से ज्यादा रात बीत चुकी यही अचानक आग लग गई और यहाँ चारो तरफ अफरातफरी मच गयी और लोगो अपनी अपनी जान बचने के लिए आगे भागे लेकिन अपने घर का सामान नही बचा सके । झुग्गी बस्ती के साथ बने LPG के 3 गैस गोदाम आग की चपेट में आने से बाल बाल बचे और एक बहुत ही बड़ा हादसा टला ।
करीब 30 गाड़ियां मोले पर है ….. 2:05 की कॉल है और कूलिंग का काम चल रहा है हमे खबर मिली की आग लगी है ….मोके पे देखा तो बड़ी आग थी …. गोदाम के साथ में आग है ….यहाँ पर रहने वाले लोग अपना घर जलते हुए देखकर बिलख पड़े लोग अपना कोई सामान भी नही निकाल पाये । अभी चारो तरफ लोग रो रहे है अँधेरे में अपनों को तलास रहे है की वे अंदर आग में रह गए या बाहर है झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे है । हम सो रहे थे अचानक आग लग गयी …. मेरे पति नही मिल रही ….. समान भी सब अंदर ही रह गया । अभी तक आग कैसे लगी इसका पता अभी नही चल पाया ह और पुलिस और दमकल राहत और बचाव कार्य में लगे हैं फ़िलहाल आग बुझाने का काम जारी है ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles