सुल्तानपुर-शहर के पर्यावरण पार्क में जिले की पहली बार सुन्दरीकरण का कार्य शुरू। इस सभी पार्को को महानगरो के तर्ज पर गुलाबबाड़ी जैसी बनाई जाएगी। इसके लिए विदेशी रंग-बिरंगे गुलाबों की खेप मंगाने की कवायद नगर पालिका अध्यक्ष ने शुरू कर दी है। पार्क बनाने में मदद के लिए जयपुर/राजस्थान के विशेषज्ञों द्वारा कराया जा रहा है। करोडो रुपये की योजना को 2015 के अंत तक अमलीजामा पहनाने की योजना है।….लेकिन इन पार्को में हो रहे अनियमितता को लेकर अधिकारी हुए सख्त। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई भी कमी पायी जाती है तो उसकी जाँच कराकर सम्बंधित लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। और यही नहीं यदि कोई नाबालिक बच्चो से कार्य कराया जा रहा है तो भी उस ठेकेदार की गलती है। जाँच के दौरान यदि ऐसा कार्य के समय मिलता है तो उस ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।…..