फरीदकोट(शरणजीत )डाक्टरों की पी सी एम एस असोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सिविल सृजन गुरपाल सिंह को आज एक मेमोरेंडम सौंपा है जिस में सुप्रिडेंट भजन सिंह पर डाक्टरों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगते हुए उन्हें जिले से बदली करने को कहा गया है डाक्टरों की एसोसिएशन ने अपने मेमोरेंडम में सुपरिटेंडेंट पर आरोप लगाया हे की वह डाक्टरों के जायज कार्य को भी कोई न कोई एतराज लगा कर रोक देते है जब वह इसकी शिकायत सिविल सर्जन से करते हे तो क्लर्को को साथ लेकर सिविल सर्जन पर दबाव बना कर दक्रो के खिलाफ करवाई करवाते है इस लिये उन्हें अविलम्भ यह से बदला जाये। सिविल सृजन के साथ साथ स्वस्थ मंत्री ,सचिव परिवार भलाई चण्डीग़ढ ,डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट और मुख्य संसदीय सचिव को भेजे पत्र में डाक्टरों ने सुपरिटेंडेंट पर आरोप लगाया की पंजाब सरकार से मिलनी वाली सहूलियतों के लिये भी उन्हें परेशान करता है स्पेशलिस्ट चकित्स्को को मिलने वाले रिहाइशी अलाउंस और अन्य कार्य में भी विघ्न डाला जाता है अगर इस सुपरिटेंडेंट को न बदला गया तो सभी डाक्टर रोष पूर्वक 15 तारीख को दो घंटे ज्यादा कार्य करेंगे और 16 तारीख को दो घंटे के लिये काम बंद रखेंगे। जब इस बारे में सुपरिटेंडेंट भजन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की जो डाक्टर अपने मकानो में रहते हे उनको भी अलाउंस दिया जा रहा है और डाक्टर एडिशनल 5 % की मांग कर रहे हे जो सर्कुलर मुताबिक नही है में तो सरकार का नौकर हु सरकार के कानून अनुसार ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहा हु|हाउस रेंट केवल उन्ही को दिया जा सकता है जो कराये के मकान में रहते हे और कराये नामे की रसीद जमा करवाते है इस के बावजूद अगर किसी को कोई शिकाइत है तो जाँच करवा सकता है में तो कानून अनुसार कार्य करूंगा चाहे मेरी बदली हो जाये में सरकार का एक भी पैसा न तो नजायज खराब करूंगा और न ही करने दूंगा, कई चकित्स्को को बिना मंजूरी के ही लाभ मिल रहा है जिसकी जाँच होनी चाहिए। जब इस बारे में सिविल सृजन गुरपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की तो उन्होंने बताया की वह मामले को जाँच कर कानून मुताबिक उचित करवाई करेंगे