spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सुखबीर सिंह बादल ने नई बसों को हरी झंडी दे कर किया था रवाना

फरीदकोट(शरणजीत) पंजाब सरकार के वशेश यतनों सदका सान -ऐ -पैपसू की नयी बसें जहाँ कारपोरेशन की आमदन में विस्तार करने में सहायक हो रही हैं वहाँ अब पी आर टी सी की इन्न बसों में आम लोगों को भी सफ़र करना आसान हो गया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते चेयरमैन पी आर टी सी स. अवतार सिंह ब्राड ने बताया क फरीदकोट डीपू में 25 नयी सान- ए- पैपसू बसें आने के साथ इस की आमदन में रोज़मर्रा की लगभग 2 लाख का विस्तार हुआ है। उनहोने बताया क जहां इस के साथ लम्बे रूट वाली बसों के रूट लाभकारी हो रहे हैं वहाँ बसों की ब्रेक डाउन भी न -मात्र रह गयी है।
चेयरमैन स. ब्राड ने ओर बताय क पहलें इस डीपू की बसें रोज़ानें 25 हज़ार कलोमीटर का सफ़र करती थीं और अब नयी बसों की फ़लिट्ट शामलि होने साथ 32 हज़ार कलोमीटर का रास्ता तय कर रही हैं। उनहोने बताया क इस के साथ रोज़मर्रा की की आमदन जो पहलें 7 लाख के करीब थी अब बढ़कर 9 लाख के करीब पहुँच गई है। इसी तरह नयी बसें आने के साथ जो पुराने रूट श्री अंमृतसर साहिब -अबोहर और फरीदकोट -मुक्तसर बंद पड़े थे को फिर से चालू कर दिया गया है। उनहोने बताया क इस के इलावा डीपू की दो नयी एच वी , ए था भी बसों के चालू होने साथ इलाका निवासियों को आरामदायक सफ़र के साथ देश की राजधानी दिली जाना -आना ओर भी आसान हो गया है। स. ब्राड ने बताया इस के साथ ही जहाँ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्रथमता देते फरीदकोट -भलूर, फरीदकोट -ममदोट, फरीदकोट -मुमारा, फरीदकोट -झोंक हरीहर, फरीदकोट -फिरोज़पुर बरास्ता भांगर, गोलेवाला आदि गाँव के रूट और बस सर्विस मुहैया करवाई जा रही है वहाँ जंड साहिब से चंडीगड जाती बस का रूट बड़के काहन सिंह वाला से कर दिया गया है।
जनरल मैनेजर पी आर टी सी फरीदकोट डीपू इजीनियर : हरबंस सिंह खैहरा ने बताया क इस डीपू की तरफ से रोज़मर्रा की फरीदकोट से हरिदूयार् , शिमला , ज्वाला जी, जम्मू -कटडा , चंडीगड और दिल्ली आदि रूट पर आम लोगों की सुविधा के लिए बसें चलाईं जा रही हैं। इस के इलावा चंडीगड -फरीदकोट और पटियाला से फरीदकोट रूट पे सुबह के नये टाईम शुरू किये गए हैं जो रोज़ाना सफ़र करने वालों और आम लोगों के लिए सहायक हो रहे हैं। जनलर मैनेजर स. खैहरा ने बताया क पैपसू की बसों में विद्यार्थियों और महीनावार सफ़र करने , बुज़ुर्गों, स्वतंत्रता -संग्रामीया, अपहिज वियक्तियों समेत 21 कैटागरियों के लिए रियाईती बस सफ़र की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है। उनहोने बताया क बस्स स्टैंड पर आम यात्रियों को जानकारी देने के लिए बड़े एल ई डी टी वी लगाए गए हैं जिस के साथ सभी रूट और जाने वाली बसों का टाईम और रूट में आते शहरों की जानकारी दी जाती है जिसके साथ यात्रियों की मुश्किलें घटी है। उनहोने बताया क यह सब कुछ पंजाब सरकार की तरफ से की गई आरथिक मदद और चेयरमैन स. ब्राड के वशेश यतनों सदका और पी आर टी सी समूह कंडकटरों , ड्रायरवरों , वरकशाप कर्मचारियों की सख़्त महन्त और कार्यलय स्टाफ के आपसी सहयोग सदका संभव हो स्का है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles