spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

सरताज ने की नई शुरूआत: सरताज फाउंडेशन संस्था का गठन किया: प्रतिभाशाली जरूरतमंद एथलीट बेअंत को एक लाख रुपये का चेक सौंपा

चंडीगढ़। प्रख्यात सूफी गायक सतिंदर सरताज, जो साईं वे मेरी फरियाद तेरे ताईं गाकर बुलंदी के शिखर पर पहुंचे थे, ने सरताज फाउंडेशन नामक एक संस्था का गठन किया है। इसके तहत वह क्षेत्र के हुनरमंद परंतु जरूरतमंद युवाओं को बढ़ावा देने के लिए उनकी सहायता करेंगे।

इस सिलसिले में उन्होंने सर्वप्रथम करनाल निवासी एथलीट बेअंत सिंह का चयन किया है। आज उन्होंने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक समारोह में बेअंत को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। बेअंत सिंह ने दोहा में संपन्न हुई यूथ एथलेटिक चैम्पियनशिप में 800 मीटर की रेस जीती थी। इस अवसर पर बेअंत के कोच भी मौजूद थे। फाउंडेशन के उद्देश्यों बारे में जानकारी देते हुए सरताज ने बताया कि यह फाउंडेशन ऐसे युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम करेगा जो हुनरमंद तो हैं पर साथ ही जरूरतमंद भी हैं। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में ही बच्चों के भविष्य की नींव पड़ती है। कई इसी अवस्था में नशों के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए बेअंत जैसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने से नशे जैसी बुराई के साथ लड़ाई जीती जा सकती है क्योंकि इसकी प्रेरणा लेकर कई युवा अच्छे कार्य करने की ओर प्रेरित होंगे। उन्होंनें बताया कि इसके लिए कला, संस्कृति एवं खेल के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं संपर्क किया जाएगा। उन्होंने अपने श्रोताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनसे मुझे बेपनाह प्यार और सराहना मिली है जिस कारण मैं बुलंदियों को छू पाया। उन्होंने कहा कि अब मैं महसूस करता हूं कि यह मेरा कत्र्तव्य है कि जो प्रतिभावान जरूरतमंद युवा हैं, उन्हें उनके अच्छे भविष्य के लिए रास्ता प्रशस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन के तहत यूथ कैरियर फंड की स्थापना की है जिसके जरिए यह अनुदान प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles