सरकारी अस्पतालों में 64 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण और मशीनें खरीदी जाएगी :स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़,: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 64 करोड़ रुपये की लागत से उपकरण और मशीनें खरीदी जाएगी। अगस्त माह तक प्रदेश के हर अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। 761 डाक्टर और 100 डेंटल सर्जन की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्री ने फतेहाबाद में दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर स्थापित करने पर विचार कर रही है और एक ट्रामा सेंटर दिल्ली व पानीपत के बीच खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में बनाए गए ट्रामा सेंटर सिर्फ इमारतों के रूप में खड़े हैं। उनमें किस प्रकार के उपकरणों की जरूरत है इसके लिए संबंधित सीएमओ को विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है। इसके बाद इन ट्रामा सेंटरों में और अधिक सुविधाएं ाी उपलब्ध करवाई जाएगी। घटते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर है और स्वास्थ्य विभाग भी इस पर काम कर रहा है। उन्होंने उ मीद जताई की जल्द ही लिंगानुपात में सुधार आएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में लोगों की समस्याओं का निदान हुआ ही नहीं था, इसी कारण अब प्रदेश के लोग उ मीदों के साथ समस्याएं लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं। भाजपा सरकार हर व्यक्ति को न्याय व हक मिलें इसके लिए प्रयासरत है। श्री विज ने कहा कि हरियाणा सरकार परंपरागत खेलों को ाी प्रोत्साहित करेगी, इसके लिए बकायदा प्रयास जारी है।