S.jaagwinder Singh Jaggi I.A.S Deputy Comissinor,Faridkot
मैं बाबा शेख़ फ़रीद जी के 800 साला आगमन पूर्व पर समूह देश विदेश की संगत को आगमन पूर्व की लाख लाख बधाई देता हूँ और मिस शरनजीत कौर का धन्यवादी हूँ जिसने लड़की होने के बावजूद फरीदकोट की पहली टी.वी.रिपोरटर होने का मान हासिल किया और आस करता हूँ के यह अपनी मेहनत से आसमान की बुलंदियों तक नाम कमाए और अपने ए.सी.एम.न्यूज़ चेन्नल का नाम रोशन करे और संगत को अपील करता हूँ क फरीदकोट में आकर मेले का आनंद मानो।