spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संजय कलोनी के प्रधान सनी मेहरा बैठे आज से भूख हड़ताल पर पहला दिन

पटियाला : नगर निगम की बुनियादी सहुलतों से वंचित वार्ड न:37 ब्लाक 6 संजय कलोनी सनोरी अड्डा के प्रधान सनी मेहरा आज से अनमीथे समय के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए,इस भूख हड़ताल की अगुवाई करते समाज सेवा सुसाईटी के प्रमुख तथा समाज सेवक राजीव खन्ना ने बताया की उन्होंने तथा मोहल्ला निवासीयों द्वारा कई बार निगम को लखती रुप में शिकायतें दी पर उन शिकायतों को ले कर कोई भी उचित कार्यवाही निगम ने नही की,अपने मोहल्ले की सहुलतों के लिए प्रधान सनी मेहरा अाज से भूख हड़ताल पर बैठेगए,उनकी कहना है की जब तक उनके मोहल्ले की सिवरेज,सड़कों का काम शुरु नही होता तब तक हमारा संघर्ष एेसे ही चलता रहेगा,सनी मेहरा ने कहा की मोहल्ले के लिए जान भी देनी पड़ी तो वे पिछले नही हटेंगे,वही हिन्दु सुरक्षा समिति के सिनियर उप प्रधान पंजाब राजेश केहर ,विनती गिर बबला,शिव सेना हिन्दुस्तान के पवन गुप्ता की समुची टिम ने मोहल्ला निवासीयों का साथ देने का एेलान कीया तथा धरने में सम्मिलित हुए,वहीं पर डॉ बलबीर आम आदमी पार्टी की पुरी टीम ने भूख हड़ताल में अपना समर्थन दिया और कहा की समाज सेवक राजीव खन्ना तथा समुह मोहल्ला निवासी पुरा संघर्ष एक जुट हो कर करेंगे वही समाज सेवा सुसाईटी के कैशियर पवन सधाना ने कहा की निगम द्वारा संजय कलोनी वासीयों का हालचाल पुछना तो दुर की बात है अभी तक सफ़ाई कर्मचारी भी मोहल्ले में नही पहुँचे, खन्ना ने कहा इंदु मल्होत्रा ख़ुद तो एेयरकंडीशनर मे बैठकर लोगों के दिए माँग पत्रों को डस्टबीन में फेंकती है तथा एक ही रटा रटाया रहता है की निगम के पास पैसे नही है,अगर निगम के पास पैसा नही है दिवालीया घोषित नही करते,इस मौक़े पर उपस्थित रहे समुह मोहल्ला निवासी ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles