spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

संगत की तरफ से की गयी तार बंदी से कोटकपूरा मोगा हाईवे जाम

फरीदकोट (शरणजीत) श्री गुरु ग्रंथ सहब की हुई बेअदबी के विरोध में कोटकपूरा -मोगा ,फरीदकोट से अंमृतसर ,फरीदकोट से सादिक़ हाईवे को सिक्ख संगतो की तरफ से सड़क पर पेड़ और कँटीली तार लगा कर और तांत गाड़ कर जाम कर दिया गया है उनकी माँग है की बरगाड़ी में हुए श्री गुरु ग्रंथ सहब की बेअदबी करने वाले आरोपीयो को पकडा जाये और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी करने वालो को सजा दिलवाने के लिए धरने पर बैठे लोगो पर गोलियाँ, लाठीचार्ज करने वालो पर सख्त करवाई की जाये | गांव के लोगो द्वारा सड़क बंद कर यातायात को पूरी तरह बंद कर दिया गया है । इस दौरान गाँव के लोगों ने कहा कि पुलिस की तरफ से जो यह कार्यवाही की गई है इस का वह कड़े शब्दो में विरोध कर रहे हैं और जब तक सभी ही सिक्खों पर दर्ज किये गए पर्चे खारिज नहीं किये जाते तब तक उन का धरना जारी रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles