हिमाचल प्रदेश के शिमाल में एक बस के खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को यह हादसा किन्नौर के नाथपा के पास हुई। जानकारी के मुताबिक बस टापरी से शिमाल जा रही थी। इसी दौरान नाथपा में कार को ओवरटेक करने के चक्कर में ड्राइवर से कंट्रोल छूट गया। बस सीधे खाई में जा गिरी।