spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

शिअद-भाजपा में खुलकर सामने आई फूट

राजपुरा (पटियाला) : अकाली-भाजपा नेताओं में फूट अब खुलकर सामने आने लगी है। भाजपा नेताओं ने शिअद के शहरी प्रधान जगदीश जग्गा द्वारा बनाए गए शिअद बूथ मार्केट प्रधान प्रीतम सिंह व उनके साथियों पर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज खुराना की फोटो वाले फ्लैक्स बोर्ड फाड़कर उसकी जगह शिअद नेताओं के बोर्ड लगा दिए। भाजपा नेताओं ने शिअद नेताओं पर कार्रवाई की मांग भी की है।
भाजपा समर्थित बूथ मार्केट प्रधान रमेश बबला का कहना है कि मार्केट के निर्माण कार्य में घपला करने के आरोप में प्रीतम सिंह को पिछले 5-6 वषरे से बूथ मार्केट से निकाल दिया गया था, लेकिन शिअद ने उसे पार्टी में शामिल कर लगभग 15 दिन पहले बूथ मार्केट में अकाली दल का प्रधान घोषित कर दिया। इसके बाद प्रीतम सिंह ने बुधवार रात्रि लगभग 9 बजे साथियों सहित बूथ मार्केट में पहुंचकर मोदी व अन्य भाजपा नेताओं को फलैक्स बोर्ड फाड़ दिए और शिअद नेताओं के फलैक्स बोर्ड लगा दिए गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को 100 नंबर पर भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मामले को पूर्व मंत्री व इलाका इंचार्ज राज खुराना के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने साथियों सहित मीटिंग कर पुलिस को आदेश दिए हैं कि जिसने भी मोदी के फोटो वाले बोर्ड फाड़े हैं उन पर कार्रवाई कर वहां फिर से वैसे ही बोर्ड लगाने को कहा जैसे पहले थे।मामले की जांच जारी इस संबंध में डीएसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बोर्ड फाड़ने की शिकायत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles