मुंबई : शाहरुख खान ने चेन्नै बाढ़ की आपदा में लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। शाहरुख की इवेंट कंपनी रेड चिली और टीम दिलवाले की तरफ से मुख्य मंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है।
इस संबंध में शाहरुख-रेड चिली की तरफ से तमिलनाडु की सीएम जयललिता को चिट्ठी लिख कर सूचना दी गई है। चिट्ठी पर किंग खान का सिग्नचर है। चिट्ठी में लिखा गया है कि चेन्नै बाढ़ में लोगों की परेशानी से रेड चिली और टीम दिलवाले भी आहत है। ऐसी दुखभरी स्थिति में लोग जैसे एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए हैं वो काफी सराहनीय है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनकी तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष को एक करोड़ रुपए देने का फैसला किया गया है।
शाहरुख की चिट्ठी में तमिलनाडु सरकार के कामों की प्रशंसा करते हुआ आशा जताई गई है कि उनका ये छोटा सा योगदान लोगों की मदद कर पाएगा।