कांधला:- भभीसा चोकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ,कस्बा प्रभारी सुनील शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की गठित टीम ने जनपद में बाईक लूट और चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह का भाडा फोड़कर दो बदमाशो को चोरी की चार बाईको के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ कैराना के मुताबिक गाँव भभीसा निवासी रोहित , कल्लू को जसाला से लुटी गई पेशन संख्या बाईक यूपी 12 वी 5146 व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरोह के मास्टर माईन्ड गुलशन और बंटी की तलाश में दबिश दे रही है।