शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत आने वाले 96 शहरों के लिए प्रति शहर दो करोड़ रुपये के आधार पर कुल 194 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दे दी है। दिल्ली और चंडीगढ़ केन्द्रशासित क्षेत्रों के लिए गृह मंत्रालय धनराशि शीघ्र जारी करेगा।
आज यहां क्षेत्रीय कार्यशाला में उपस्थित 11 राज्यों के 38 स्मार्ट सिटी प्रतिनिधियों को शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने मंजूरी आदेश जारी किये। जम्मू एवं कश्मीर और उत्तर प्रदेश के एक-एक शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल करने के लिए चिहिन्त किया जाना बाकी है।
बाद में संबंधित राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को इलेक्ट्रॉनिक आधार पर निधि हस्तांरित की गई। प्रत्येक शहर को प्रदान की जाने वाली दो करोड़ रुपये की धनराशि का उद्देश्य शहरस्तरीय स्मार्ट सिटी योजना की तैयारी करना है, जिसके लिए तकनीकी और हितधारक एजेंसियों की सहायता शामिल है।