पटियाला 7 वार्ड न:37 में पड़ती संजय कलोनी में अाज सिवरेज,सड़क,पानी से परेशान वार्ड वासीयों का ग़ुस्सा मेयर अमरींदर बजाज के घर फूटा।खन्ना ने बताया की कई बार मेयर से बातचीत की परन्तु उसका कोई हल न निकलने के चलते आज संजय कलोनी के निवासियों ने अाज भारी संख्या में मेयर की सरकारी कोठी पहुँच कर धरना प्रदर्शन किया। भारी संख्या मे लोगो को देख कर मेयर के छूटे पसीने और मेयर ने साफ़ लफ़्ज़ों में ये कहा की वैसे तो ये वार्ड सिनीयर डिप्टी मेयर का है लेकिन फिर भी वार्ड वासीयों की सहिलतों को देखने के लिए मेयर कल संजय कलोनी का दौरा करेंगे। वही खन्ना तथा मोहल्ला निवासियों ने कहा की एक तरफ़ तो प्रशासन लोगो को डेंगू जैसी ख़तरनाक बिमारी को लेकर लोगों को कुलरों मे पानी न रखने की सलाह दे रही है तो दुसरी तरफ़ पुरे शहर का गंदगी से बुरा हाल है।खन्ना ने बताया की प्रशासन ख़ुद तो एयरकंडीशनर कमरों में बैठते है तथा लोगों द्वारा दिए माँग पत्र डस्टबीन में फेंकने का काम करते है वही संजय कलोनी के प्रधान सनी मेहरा ने बताया की अभी तो संघर्ष की शुरुवात हुई है अगर 48 घंटे में निगम द्वारा काम शुरु न कीया तो वे लोग अनमीथे समय के लिए भुख हड़ताल पर बैठेंगे।इस मौक़े पर डी.एस.पी सिटी हरपाल सिंह तथा चेयरमैन मारकीट कमेटी के हरिंदरपाल सिंह टोडा मौक़े का जायज़ा लेने पहुँचे । इस मौक़े पर मौजुद रहे शिवसेना हिन्दुस्तान जिला के प्रधान राजीव कुमार और उनकी समूची टिम,समाज सेवा सुसाईटी के प्रधान तथा समाज सेवक राजीव खन्नातथा अन्य कार्यकर्ता,पवन सधाना तथा मोहल्ला निवासी मौजुद थे ।