spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

शहर की आबादी वाले हुक्की चौंक में ख़स्ता खड़ी बिलडिंग का गिरा मलबा लोगों ने भाग कर बचाई जाने

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट शहर के बीच हुक्की वाले चौंक में उस समय दहशत का महौल बन गया जब इस चौंक में ख़स्ता हालत में खड़ी बिलडिंग की ऊपरी मजिंल का भारी मात्रा में मलबा नीचे गिरना शुरू हो गया उस समय घटना वाली जगह पर एक रिक्शा चालक समेत रिक्शा खड़ा था और ठीक बिलडिंग के नीचे चबूतरे पर अमरूद की स्टाल लगाई आदमी बैठा था जब ऊपर से मलबा गिरने की आवाज़ आई तो उन्होंने अपनी जानें भाग कर बचाई नहीं तो भारी नुक्सान हो सकता था,ऊपर से गिरने वाला मलबा रिक्शा पर गिरने से उसका काफ़ी नुक्सान हो गया,मलबा गिरने वाली बिलडिंग के ठीक नीचे एक बैंक का ए.टी.ऐम. भी लगा हुआ है,यदि यहाँ भी पहले की तरह आज भीड़ होती तो बहुत जानें जा सकतीं थीं।इस चौंक में अक्सर जाम लगा होता है जो आज नहीं था जिस कारण जानमाल का बचाव हो गया,आसपास दुकानदारों ने प्रशाशन से माँग की कि कुछ दिन बाद बाबा फ़रीद जी का मेला शुरू होने जा रहा है और इस चौंक में सुबह से शाम तक भीड़ बहुत रहती है इस लिए इस ख़स्ता खड़ी बिल्डिंग को पहल के आधार पर गिरा दिया जाये क्योंकि यह बिलडिंग किसी समय भी गिर सकती है और जानमाल का भारी नुक्सान हो सकता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles