कठुआ :- (राज कुमार )आज जिला कठुआ के तहसील नगरी में देश में चल रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर नगरी मुन्सिपल कमेटी द्वारा कार्यकर्म का अजयोजन किया गया इस मोके मुख्य अथिति के तोर पर पहुंचे तहसील धार नगरी ने गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के प्रागण से छात्रों को हरी झंडी देकर रवाना किया रैली का गोवेर्मेंट गर्ल्स हाई स्कूल से मुख्य बाजार से होते हुए स्कूल के प्रागण में खत्म हुई इस मोके पर तहसील के गणमान्य लोग भी दिखे जब की रैली में पहुंचे बच्चो को रेफिश मेंट के तोर पर फल उपलव्ड करवाए गए