पटियाला : श्री बांके बिहारी सकीर्तन मंडल जंड गली की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का तयौहार गुड़ मंडी के चोपड मोहल्ले में बड़ी धूम धाम और हर्षउल्लास के साथ मनाया गया, इस मौक़े पर भगवान श्री कृष्ण जी की अद्भुत झाँकी बनाई गई तथा श्री कृष्ण जी को 11000 लड्डूओं का भोग लगाया गया तथा सकीर्तन किया गया।यह उपलक्ष्य समाज सेवक रजीव खन्ना तथा मंडली के प्रधान टिटू,नवीन खन्ना,अविकाश गुप्ता,सुनील खन्ना,तरुन मोदगील,पंडित राजकिशोर झा तथा अन्य मेंबरों की अगुवाई में हुआ।इस अायोजन पर मुख्य मेहमान के तौर पर समाज सेवक श्री भगवान दास जुनेजा ने पहुँच कर सकीर्तन की मुख्य ज्योत चलाई ।समाज सेवक राजीव खन्ना ने बताया की इस मौक़े पर भगवान के दर्शन करने पहुँचे एस.पी.डी दलजीत सिंह राणा,डी.एस.पी सिटी,मेयर अमरिंदर बजाज के.के शर्मा,शिव सेना हिन्दुसतान के प्रमुख पवन गुप्ता,वन्देमातरम दल के प्रधान गुरूमुख सिंह तथा अन्य ने पहुँच कर भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।खन्ना ने बताया की लोग बहुत दूर-दूर से श्रद्धा उल्लास के साथ भगवान कृष्ण जी की झाँकी के दर्शन करने पहुँचे।