spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए बराड़

अम्बाला, : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलों के बिना शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियां अर्थहीन रह जाती हैं। इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक या दो खेल को अवश्य अपनाना चाहिए।
यह बात अम्बाला के उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने आज अम्बाला जिला बैडमिंट एसोसिएशन द्वारा फीनिक्स क्लब अम्बाला छावनी में ओपन जिला बैडमिंटन चैम्पियनशीप के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिला का इतिहास खेलों से जुड़ा रहा है और यहां का इतिहास फुटबाल एवं बैडमिंटन के क्षेत्र में जाना जाता था लेकिन अब इस दिशा में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में जो इतिहास हमें विरासत में मिला है, उसको बरकरार रखने के लिए खिलाडिय़ों में खेल भावना उत्पन्न करनी होगी, तभी हम अपने पुराने खेल के इतिहास को पुन: जीवंत करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में बेहतर मंच प्रदान करने के लिए नई खेल नीति लागू की है और शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल मैदान बनाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण परिवेश में छिपी खेल प्रतिभाओं को पनपने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने योग के माध्यम से भी प्रदेश के लोगों को जोडऩे का बेहतर प्रयास किया है ताकि वे जीवन में तंदरूस्ती प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जिला से खेल मंत्री हैं, जोकि अम्बाला के खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अम्बाला में जो खेल गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने में कमी आई है, वह भविष्य में पूरी होगी और यही बैडमिंटन के खिलाडी, जो इस चैम्पियनशीप में विजयी रहेंगे, राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशीप में बढिय़ां प्रदर्शन करके बेहतर स्थान प्राप्त करेंगे।
श्री बराड़ ने जिला बैडमिंट एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में अच्छा प्रयास कर रही है और यह आयोजन भी इस दिशा में बेहतर पहल है। उन्होंने कहा कि राजेश कुमार स्वंय 7 बार बैडमिंट चैम्पियन रह चुके हैं और उन्हें बैडमिंटन के अच्छे अनुभव हैं। इसलिए खिलाड़ी उनके अनुभव का लाभ उठाकर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अम्बाला जिला का नाम भविष्य में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीवन में किसी न किसी खेल गतिविधि से जुडऩा चाहिए क्योंकि खेल खेलने से हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, वहीं हमारे अंदर भाईचारें एवं अनुशासन की भावना भी पनपती है और हमारा शरीर फिट रहता है।
इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार ने अपने स्वागतीय भाषण में बोलते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ओपन डिस्ट्रीक बैडमिंटन चैम्पियनशीप में लगभग 300 लडक़े-लड़कियां भाग ले रही हैं। इस चैम्पियनशीप में 13 से 17 आयु वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। उपायुक्त ने स्वंय महासचिव के साथ बैडमिंटन खेलकर इसका शुभारम्भ किया और मंच के माध्यम से विधिवत इस चैम्पियनशीप के शुभारम्भ की घोषणा भी की। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय भी किया।
इस अवसर पर चेयरमैन नरेन्द्र धमीजा, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता सहगल, कोषाध्यक्ष आर.के. शर्मा ने मंच का बेहतर संचालन किया। इस मौके पर काफी संख्या में बैडमिंटन के खेल प्रेमी एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles