सोनपुरः ओडिशा के सोनपुर में शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब विदाई के दौरान ही दुल्हन की मौत हो गई। अपनी विदाई के दौरान दुल्हन इतना रोई कि उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामला ओडिशा के सोनपुर का है। सोनपुर के जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेसन के साथ तय हुई थी। बारात आई और दोनों की शादी हो गई। सुबह के समय जब विदाई का समय आया तो रोजी अपने घरवालों से विदा होने के समय रोने लगी। विदाई के दौरान दुल्हन इतना रोई कि वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने रोजी के चेहरे पर पानी का छिड़काव किया और हाथों की मालिश कर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन रोजी होश में आई ही नहीं। इसके बाद रोजी को तुरंत डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। रोजी की मौत की खबर सुनकर गांव के लोग काफी हैरान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही रोजी के पिता की मौत हुई थी, जिसके बाद से वह काफी दुखी रहा करती थी। रोजी के मामा और घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर ही इस रिश्ते को कराया था। गांव में रोजी की मौत की खबर से मातम का माहौल है।