spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

वित्त मंत्री के गृह नगर में गरीबी से परेशान महिला ने दी जान

[5/26, 10:13] ‪+91 80942 25930‬: वित्त मंत्री के गृह नगर में गरीबी से परेशान महिला ने दी जान
दमोह / अच्छे दिनों का सपना दिखा कर भाजपा सरकार ने जहाँ मध्यप्रदेश में अपनी तीसरी पारी खेली वहीँ केंद्र में बहुमत से अपनी सरकार भी बनाई/ वायदा चाहे गरीबी हटाने का हो या महगाई कम करने का / आम आदमी पर इन वायदों का कोई असर नहीं दिखा/ मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार अपनी उपलब्धिया गिनाते नहीं थक रही हे तो वहीँ दूसरी और प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया के गृह नगर दमोह में एक महिला ने गरीवी के चलते अपनी जान दे दी/ ज्योति कोरी पति धर्मेन्द्र कोरी अपनी ग़ुरबत से छुटकारा पाने के लिए जहर पी कर आत्महत्या कर ली/ दरअसल ज्योति का पति पिछले 4 सालो से टीबी का मरीज हे इसके साथ ही तीन बच्चे और माँ का बोझ भी ज्योति के सर था/ पति की बीमारी का इलाज, खुद के साथ माँ और तीन बच्चों के पेट भरने की चिंता ने ज्योति को चिता पर लेटने को मजबूर कर दिया/ बेरोजगारी, महगाई और पति की बीमारी ने एक ज्योति को बुझा दिया और यह सब हुआ सूबे के वित्त मंत्री जयंत मलैया के गृह नगर दमोह में/ विकास का तेजी से भागता पहिया स्मार्ट सिटी के दौर में पहुच चुका हे/ पर भूख और गरीबी से हार चुकी ज्योति जैसे नागरिकों को स्मार्ट सिटी में कहा रखा जायेगा ये बताने के लिए कोई तैयार नहीं हे/

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles