spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

विजेंद्र उनसे मिले भी है और सेल्फ़ी भी खींचकर गए थे लेकिन उन्हें कोई दिक्कत थी ऐसा कभी बताया नही :खेल मंत्री अनिल विज

हरियाणा सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े करके अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विजेंद्र सिंह भले ही विदेश से खेलने की बात करते हो लेकिन हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि विजेंद्र उनसे मिलकर सेल्फ़ी खिंचवाकर गए लेकिन विजेंद्र ने कभी भी कोई दिक्कत नही बताई । विज ने कहा कि इस बात को देखते हुए खेल निति में बदलाव में कुछ न कुछ बदलाव किया जा सकता है क्योंकि खिलाडियों पर बहुत पैसा खर्च कर उन्हें तैयार किया जाता है और पैसे के लिए देश को छोड़ देना किसी खिलाड़ी से उम्मीद नही की जाती ।
मुक्केबाज विजेंद्र सिंह अब विदेश का सितारा बनने जा रहे हैं लेकिन उन्हें तैयार करने के लिए हरियाणा ने भी कोई कसर नही छोड़ी थी भले ही वो कई तरह के बहाने या आरोप लगा रहे हो । हरियाणा सरकार की खेल निति के सिस्टम पर सवाल खड़े करने वाले विजेंद्र सिंह को खेल मंत्री अनिल विज ने उचित जवाब दिया है विज ने कहा कि विजेंद्र उनसे मिले भी है और सेल्फ़ी भी खींचकर गए थे लेकिन उन्हें कोई दिक्कत थी ऐसा कभी बताया नही उन्होंने कभी कुछ लिखकर भी नही दिया था अगर विजेंद्र कुछ कहते तो जरूर सुना जाता और उस पर विचार भी किया जाता । अनिल विज ने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है सरकार खिलाड़ी को तैयार करती है उसे नोकरी देती है अब हम स्पोर्ट्स खिलाडियों पर पॉलिसी बनाने जा रहे है जिसमे कम से कम 5 साल तो खेल के मैदान में आना पड़ेगा । विज ने कहा कि अभी उनके पास आधिकारिक तौर पर कुछ नही आया हम इस पर विचार करेंगे और इस मामले को देखते हुए खेल निति में भी कुछ न कुछ बदलाव किया जायेगा ।
विजेंद्र के देश छोड़ने से हर कोई नाराज है हर किसी के जेहन में सवाल भी है कि शोहरत के लिए विजेंद्र भारत छोड़ गए । इस पर अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पैसे के लिए देश को छोड़ देना किसी खिलाड़ी से उम्मीद नही की जाती ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles