फ़रीदकोट (शरणजीत ) दसमेश पब्लिक स्कूल फरीदकोट दे आठवीं जमात के विद्यार्थी वरशित राठौर चाइल्ड वैल्लफ़ेयर कौंसिल चण्डीगढ़ की तरफ से करवाए राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में तीसरी बार राज स्तर और पहला स्थान प्राप्त किया है। यहाँ ज़िक्रयोग्य है कि वरशित राठौर ने 2010, 2013 और अब 2016 में राज स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करके स्कूल, अध्यापकों, माँ बाप के नाम को चार चाँद लगाए हैं। यह नन्ना कलाकार बहुत सी ज़िला स्तरीय मुकाबलों में अपनी कलाकारी के जौहर दिखा चुका है। इस बार वरशित राठौर की तैयार की पेंटिंग मुकाबले राष्ट्रीय मुकाबलो में भी शामिल है। इस प्राप्ति और वरशित राठौर और उस के ड्राइंग अध्यापक देबनाथ साधू ख़ान को स्कूल के डायरेक्टर गुरचरन सिंह, प्रिं.अपरूव देवगन, सीनियर कोआरडीनेटर नितिन मित्तल ने बधाई दी। इस मौके बच्चो के माँ बाप ने बताया कि उस के ड्राइंग अध्यापक की तरफ से करवाई निरंतर मेहनत सदका ही वह प्राप्तियाँ करने के काबिल बन सका है।