spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

वन विभाग द्वारा हर घर हरियाली योजना के तहत गांव रूपो माजरा में कार्यक्रम आयोजित करके शहर वासियों को पौधे वितरित किए

वन विभाग द्वारा हर घर हरियाली योजना के तहत गांव रूपो माजरा में कार्यक्रम आयोजित करके शहर वासियों को पौधे वितरित किए और सामुदायिक केन्द्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे भी लगाए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अजय सिंह तोमर ने की और उनके साथ सहायक आयुक्त प्रशिक्षु श्रीमती संगीता टटरवाल ने भी पौधारोपण किया।
अजय सिंह तोमर ने इस अवसर पर ने कहा कि प्रकृति से अनावश्यक छेडछाड के कारण ही मानवता को बाढ़, भूकम्प, भूस्लखन जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के 10 प्रतिशत हिस्से पर वन होना जरूरी है जबकि हरियाणा के संदर्भ में यह प्रतिशत केवल 4 से 5 तक है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पौधारोपण अभियान में अपना सहयोग करें और कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।
वन मंडल अधिकारी मलकीत सिंह ने इस अवसर पर बताया कि इस वर्ष जिला में लगभग 12 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से सडक़ों के किनारे व अन्य उपलब्ध स्थानों पर वन विभाग द्वारा अपने स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी प्रकार किसानों को कृषि वानिकी के लिए, शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण के लिए पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। हर घर हरियाली योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति अपने घर अथवा निजी भूमि पर पौधा लगाना चाहता है, तो उसे फलदार, छायादार और फूलदार पौधे एक रुपया प्रति पौधे की दर से दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत एक परिवार को अधिक से अधिक पांच पौधे दिए जा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles