सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिले के गोरझामर में पदस्थ दक्षिण वन मंडल के वनपाल उमा शंकर कटारे को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया । लोकायुक्त टी आई के के अग्रवाल ने की कार्यवाही । आवेदक कडोरी विशवकर्मा के मकान में लगी लकड़ी का सत्यापन कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत। वन मण्डल के कार्यालय में पकड़ा गया वनपाल