फ़रीदकोट(शरणजीत ) अंत्र राष्ट्रीय स्तर और प्रसिद्धि हासिल करने वाले लोक गायक गुरदास मान ने डा.हरप्रीत मान औलख (एसोसिएट प्रोफ़ैसर, गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो की पुस्तक’कोख से कब्र तक’को रिलीज किया। इस मौके उनहोने कहा बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अआगे हैं। वह पुराने व्यवस्था को नाकार कर बुलन्दियें छू रही हैं। उन लेखिका को निरंतर लिखने और इस क्षेत्र में बड़ी प्राप्तियाँ करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके लेखिका ने अपनी एक पुस्तक’पंजाबी लोक काव्य का विचारधारक परिप्रेक्ष्य’भी भेंट की। लेखिका ने बताया कि यह किताब पंजाबी साहित्य में पाठकों का प्यार -सत्कार प्राप्त करेगी। इस मौके गुरदास मान के मैनेजर जसविन्दर सिंह जस्सी, मनोज कुमार, तजिन्दर सिंह औलख, हरतरिपता कौर औलख भी उपस्थित थे।