भोपालः कोरोना महामारी को लेकर हम आठ महीने पहले जहां थे, वहीं पहुंच गए। मध्य प्रदेश के तीनों शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पहला लॉकडाउन (Lockdown) शनिवार रात 10 बजे से शुरू हो गया। ये लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
प्रशासन ने तीनों शहरों में लॉकडाउन के दौरान धारा 188 लागू की है। इसके मुताबिक, अगर आप बिना कारण घर से निकले तो सीधे गिरफ्तार होंगे।