।
राजपुरा, (संदीप चौधरी)आज रोटरी कल्ब राजपुरा की और से विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप की शुरूआत रोटरी कल्ब के नवन्युक्त प्रधान श्री संदीप अहुजा, सैक्ट्री जोगिन्द्र बांसल और अस्सिटैंट गर्वनर अरविन्द्र पाल सिंह राजू ने रक्तदान करके किया। कैंप में राजिन्द्र अस्पताल पटियाला से आई टीम जिसमें डाक्टर नमरता गोयल, डाक्टर पुनीत गर्ग ने लोगोंका प्रशिक्षण किया और रक्त इक्कठा किया। कैंप में लगभग 80 युनिट रक्त इक्कठा किया गया। इस कैंस में रोटरी कल्ब राजपुरा रोयल की प्रधान श्री मति नीलम चहल, सैक्ट्री अनीता चावला और अन्य सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर आई पी डी जी प्रदीप चहल, डा. पी सी सहगल, अमनदीप संधू, महिन्द्र सहगल, सुखविन्द्र सिंह, अनिल शाही, शैली अरोडा, हिमानशू बांसल, गुलशन खुराना, रविन्द्र रनदेव,डा. नवदीप वालीया, अनुभव चहल, व अन्य ने उक्त समारोह में पहुंच कर अपना पूरा योगदान दिया। कैंप के अंत में प्रधान संदीप अहुजा ने सबका धन्यावाद किया और कहा कि रोटरी कल्ब ऐसे समाजिक कार्य आगे भी बढचढ कर करता रहेगा।