फरीदकोट)शरणजीत ) जैतो की एक माँ और बेटी की तरफ से अपने आप को गोलों मारने की घटना सामने आई है जिस को फरीदकोट के मैडीकल हस्पताल में लाया गया परन्तु हालत गंभीर होने के कारण लुधियाना रैफर किया गया।पुलिस मुताबिक आज स्वभाव हरजीत सिंह जो रेलवे पुलिस में हैड कांस्टेबल है की बेटी सिमरनजीत कौर की तरफ से उस के पिता के लायसैंसी रिवाल्वर के साथ अपने आप को गोली मार और बाद में उसी रिवाल्वर के साथ उस की पत्नी जसविन्दर कौर की तरफ से अपने आप को गोली मारने कारण दोनों गंभीर ज़ख़्मी हो गई।घटना मौके कांस्टेबल हरजीत सिंह ड्यूटी पर गया हुआ था और दोनों घर में अकेली थी ।जब चीखने की आवाज़ आई तो पड़ौसी की तरफ से दरवाज़ा फांदकर दोनों को ज़ख़्मी हालत में फरीदकोट के मैडीकल हस्पताल में लाया गया जहाँ मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उनको डी ऐम सी लुधियाना इलाज के लिए भेज दिया । पुलिस मुताबिक घटना के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा और पुलिस की तरफ से आगे की कार्यवाही की जा रही है।