संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘बाजीराव मस्तानी’ अब धीरे धीरे चर्चा में छा रही है। कुछ ही दिनों पहले फिल्म का पहला गाना (सिर्फ ऑडियो) रिलीज किया गया था। बता दें, इस गाने ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना ली है। जी हां, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मौजूदगी में एरोस इंटरनेशनल की आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गजानना सांग पुणे स्थित श्री छत्रपति शिवजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बालेवाड़ी स्टेडियम में लांच किया गया। फिल्म की तरह यह लांच भी काफी भव्य स्तर पर किया गया। लांच के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा को मानव शृंखला के जरिए स्टेडियम में बनाया गया। बता दें, इसमें पुणे के अलग अलग स्कूल के लगभग 5000 बच्चो ने भाग लिया। लिहाजा, किसी गाने को लांच करने के लिए पहली बार किया गया।