spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

राहुल के दौरे की तैयारियां जोरों पर, आएंगे सचिन पायलट और अशोक गहलोत

राज्य राजस्थान :हनुमानगढ़। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 16 जुलाई को हनुमानगढ़ जिले में करीब छह घंटे गुजारेंगे। वे किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे और करीब दस किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा को लेकर अंतिम कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि राहुल गांधी जाखड़ावाली में करीब तीन सौ दिनों से धरना दे रहे किसानों तक जरूर पहुंचेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हनुमानगढ़ दौरा कई अर्थों में खास होगा। वे 16 जुलाई को करीब छह घंटे तक हनुमानगढ़ जिले में प्रवास करेंगे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल सुबह पौने दस बजे सूरतगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद वे सूरतगढ़ में श्रीगंगानगर जिले के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बाद में वे हनुमानगढ़ के लिए रवाना होंगे। वे जिले में कहां से कहां तक पदयात्रा करेंगे, इसका रूट अभी तक तय नहीं हो पाया है। हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने कई तरह के रूटों पर चर्चा की है। लेकिन माना जा रहा है कि राहुल गांधी की पद यात्रा जाखड़ावाली के इर्दगिर्द रहेगी क्योंकि जाखड़वाली में ही सेमप्रभावित किसान करीब तीन सौ दिनों से धरना दे रहे हैं। दूसरी तरफ, राहुल के दौरे की तैयारी को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट मंगलवार को हनुमानगढ़ आएंगे। वे शाम पांच बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह जयपुर एक्सप्रेस से हनुमानगढ़ पहुंचेंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles