रविवार देर रात 11 बजकर 49 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी आधी रात को धरती हिली. हालांकि, इस ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई. जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का अशकशां था. देश में सबसे तेज झटके जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए. यहां पहला झटका काफी तेज था, जिसके बाद हल्के- हल्के तीन झटके महसूस किए गए.
कश्मीर में श्रीनगर समेत कई जगहों पर भूकंप झटके आए. भूकंप विशेषकर कश्मीर के पहाड़ी इलाकों कुपवाड़ा और पुंछ में आया. दिल्ली एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के इस्लामाबाद, पेशावर, लाहौर और स्वात में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.