पटियाला,: सरकारी कालेज आफ एजूकेशन में वर्ष 2013-14 और 2014-15 के शैक्षणिक सत्रों के लिए आयोजित किए गए दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री स. सुरजीत सिंह रखड़ा ने 300 विद्याार्थियों को डिग्रियां सौंपी हैं।
इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री स. रखड़ा ने बताया कि राज्य में इसी शैक्षणिक सत्र से 13 नए सरकारी कालेज शुरू किए जा रहे हैं। इनमें से दो प्रोफेशनल और 11 डिग्री कालेज होंगे। अब तक राज्य में सरकारी डिग्री कालेजों की संख्या मात्र 48 थी जिसमें वर्तमान सरकार ने 13 की बढ़ोतरी मात्र इसी वर्ष में कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन कालेजों में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्मार्ट क्लासें, सेमिनार रूम, आडिटोरियम, जिम, कंप्यूटर लैब आदि हर वो सुविधा है जिसके बारे में आ सोच सकते हैं।
वहीं दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने प्रेरणा भरे भाषण में स. रखड़ा ने कहा कि अब आप लोग शिक्षक बन गए हैं ओर एक शिक्षक पूरी एक संस्था होता है, देश और समाज बदलने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही होती है। ऐसे में मजबूत इरादे हों तो हर मंजिल मुमकिन है। वहीं सरकारी महिंदरा कालेज, पटियाला के प्रिंसिपल डा. सुखबीर सिंह थिंद दीक्षांत समारोह के अपने भाषण दौरान विद्यार्थियों को अपने गुरूजनों से प्राप्त ज्ञान को आगली पीढ़ी तक ईमानदारी से पहुँचाने की प्रेरणा दी।जबकि कालेज के प्रिंसीपल डा.एस.के कौशिक ने मुख्य मेहमान का स्नेहपूर्ण स्वागत करते कालेज की पिछले वर्ष की चुनिंदा प्राप्तियों का विवरण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी करने पर मुबारकबाद देते कहा कि वे अपनी समझ, बुद्धिमत्ता और विद्वत्ता से समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं।
कालेज की रजिस्ट्रार प्रो. किरनजीत कौर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में साल 2013 -14 के बी.एड के 104 और एम.एड के 23 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई और 2014 -15 के बी.एड के 143 और एम एड के 30 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई।
डा. नीलमजीत कौर चीफ पैटर्न ऐलूमनी एसोसिएशन, डा. राजन नरूला, सतनाम सिंह पैटर्न ऐलूमनी एसोसिएशन, श्री कपिल सूद वाईस प्रैजीडैंट ऐलूमनी एसोसिएशन, स.परमवीर सिंह संयुक्त सचिव ऐलूमनी एसोसिएशन को कालेज प्रति दी गई सेवाओं के चलते सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में स. रखड़ा के राजनीतिक सलाहकार जसविंदर सिंह चीमा, जत्थेदार करम सिंह बठोई और डा. सिमरत कौर प्रिंसिपल, सरकारी फिजिकल कालेज पटियाला, डा.चिंरनजीव कौर प्रिंसिपल सरकारी कालेज लड़कियां पटियाला, प्रिंसिपल हरमीत कौर प्रिंसिपल इंद्रा बगा, कालेज का समूह टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। मंच का संचालन डा.कंवर जसमिन्दरपाल सिंह द्वारा किया गया। जबकि शब्द गायन की प्रस्तुति डा. जगमोहन शर्मा के नेतृत्व में की गई।