राजपुरा में चल रहे खुलकर मिलावटी सोने के कारोबार का खुलासा तब हुआ जब एक दुकानदार ने राजपुरा में एक ऐसी मशीन लगा दी जो सोने की सही मात्रा बता देती है और जब मेहनत की कमाई से खरीदे सोने के आभूषणों को लोगों ने इस मशीन से चैक करवाना शुरू किया तो कई लोगों के तो पैरों तले जमीन खिसकने लगी कि वो एक सुनियारे के भरोसे अपनी मेहनत की पूँजी को सौंपकर ये सोचकर सोना ले आते है कि ये दूकानदार हमारे भरोसे वाला आदमी है ये हमारे साथ गलत नहीं करेगा। जब राजपुरा के कुछ सुनियारों की इस मशीन ने पोल खोलनी शुरू कर दी तो कुछ सुनियारों ने उस मशीन लगाने वाले दुकानदार द्वारा लगाये गए विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ की और उसके विज्ञापनों के शब्दों को बदल दिया। जब इस सम्बन्ध में उक्त दुकानदार से बात की तो उसका कहना था कि ये मशीन मैंने इस लिए लगाई थी क्योंकि लोग पैसे इक्कठे कर कर के शुद्ध सोना खरीदते है ये सोचकर की बुरे समय में ये उनके काम आएगा, लेकिन कुछ दुकानदार उन लोगों को मिलावटी सोना देकर धोखा देते है। बाकी जिसने भी मेरे विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ की है, ये बहुत शर्मनाक बात है। अब उन लोगों की पोल खुलने लगी है तो वो लोग ऐसे भुखला गए है कि ऐसे गिरे हुए काम करने लगे है। जल्द ही इस सम्बन्ध में पुलिस को सुचना दे दी जायेगी है।