spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

राजपुरा में चल रहे खुलकर मिलावटी सोने के कारोबार

राजपुरा में चल रहे खुलकर मिलावटी सोने के कारोबार का खुलासा तब हुआ जब एक दुकानदार ने राजपुरा में एक ऐसी मशीन लगा दी जो सोने की सही मात्रा बता देती है और जब मेहनत की कमाई से खरीदे सोने के आभूषणों को लोगों ने इस मशीन से चैक करवाना शुरू किया तो कई लोगों के तो पैरों तले जमीन खिसकने लगी कि वो एक सुनियारे के भरोसे अपनी मेहनत की पूँजी को सौंपकर ये सोचकर सोना ले आते है कि ये दूकानदार हमारे भरोसे वाला आदमी है ये हमारे साथ गलत नहीं करेगा। जब राजपुरा के कुछ सुनियारों की इस मशीन ने पोल खोलनी शुरू कर दी तो कुछ सुनियारों ने उस मशीन लगाने वाले दुकानदार द्वारा लगाये गए विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ की और उसके विज्ञापनों के शब्दों को बदल दिया। जब इस सम्बन्ध में उक्त दुकानदार से बात की तो उसका कहना था कि ये मशीन मैंने इस लिए लगाई थी क्योंकि लोग पैसे इक्कठे कर कर के शुद्ध सोना खरीदते है ये सोचकर की बुरे समय में ये उनके काम आएगा, लेकिन कुछ दुकानदार उन लोगों को मिलावटी सोना देकर धोखा देते है। बाकी जिसने भी मेरे विज्ञापनों के साथ छेड़छाड़ की है, ये बहुत शर्मनाक बात है। अब उन लोगों की पोल खुलने लगी है तो वो लोग ऐसे भुखला गए है कि ऐसे गिरे हुए काम करने लगे है। जल्द ही इस सम्बन्ध में पुलिस को सुचना दे दी जायेगी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles