राजधानी मे हो रहे अवैध इमारतों को निर्माण को क्षेत्रिये अधिकारी सुविध शुल्क लेकर कर रहे अन – देख घटिया सामग्री से बना रहे बहुमंजिला इमारतें इनके पास ना तो है परमीशन और न ही पास नक्शा सिर्फ है तो सुविध शुल्क, हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद भी ताक पर रह कर बना रहे अवैध बहुमंजिला ईमारिते, जिसे आज भी रकाबगंज पुराना खोया मंडी मे बने अवैध काम्प्लेक्स मोहन मेईकिन्ग रोड पर बन रहे बहुमँजिला ईमारत से, हाल ही मे आये भूकम्प से जनता व क्षेत्रवासियों को डर कम नही हुआ है ऐसे मे देखना है कि कौन करेगा इन अवैध निर्माण पर कार्यवाही,.!