हर इवेंट को कैश करने में माहिर बीजेपी सरकार रक्षा बंधन को भी भुनाने की तैयारी में है. बीजेपी महिलाओं की सामाजाकि-आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक कैंपेन लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत सांसद और विधायक सहित पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी बहनों को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना बतौर राखी गिफ्ट देगा. इसके तहत महज 12 रुपये में 2 लाख का बीमा सुरक्षा चक्र मिल जाएगा.इस महीने बेंगलुरू में होने वाली बीजेपी की जोनल मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस कैंपेन को लॉन्च करेंगे. इसके बाद इसे युद्ध स्तर पर प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 11 हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है.
मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.राखी पर गिफ्ट मिलेगा बीमा बीजेपी जनरल सेक्रेटरी अनिल जैन के मुताबिक,इस कैंपेन का मुख्य लक्ष्य महिला सशक्तिकरण हैं. एक तरह से यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का विस्तार है. इससे महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी बहनों को यह बीमा योजना गिफ्ट करेगा. यदि किसी की अपनी बहन नहीं है, तो वह किसी अन्य महिला को बहन बनाकर यह गिफ्ट देगा.महिला वोटरों पर है नजर बताते चलें कि आगामी बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की महिला वोट पर नजर है. वह इसे इस कैंपेन के जरिए साधना चाहती है.2017 में यूपी में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मोदी सरकार इस योजना के जरिए महिला वोटरों को रिझाना चाहती है. इस योजना के तहत एक साल के लिए महज 12 रुपये की किश्त में 2 लाख का बीमा होता है. इसमें 18 से 70 साल के सभी बचत खाता धारक कवर होते हैं.