नई दिल्ली :केंद्र में मई, 2014 में सत्तारूढ़ होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में आज पहला बड़ा फेरबदल और विस्तार किया गया जिसमें 19 नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में केवल प्रकाश जावडेकर कद बढ़ाया गया है. कैबिनेट में जिन नए मंत्रियों को जगह दी गई है उन्हें आज राष्ट्रपति भवन (दरबार हाउस ) में शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मोदी कैबिनेट के कई मंत्री उपस्थित हैं. सबसे राष्टप्रति प्रणब मुखर्जी ने प्रकाश प्रकाश जावड़ेकर को शपथ दिलाई. इन्हें पहले स्वतंत्र प्रभार दिया गया था जिनका प्रमोशन करके कैबिनेट में जगह दी गई है इन्होंने ली शपथ,सुभाष भामर , पी. पी. चौधरी ,सी. आर. चौधरी, अनुप्रिया पटेल , मनसुख मनदाविया , कृष्णा राज , अजय टम्टा , महेंद्र नाथ पांडेय ,जसवंत सिंह भभोर ,अर्जुन राम मेघवाल , एम. जे. अकबर , पुरुषोत्तम रूपाला ,अनिल माधव दवे ,राजेन गोहैन ,रामदास अठावले , विजय गोयल , रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी ,एस एस अहलुवालिया , फग्गन सिंह कुलस्ते ।