फरीदकोट(शरणजीत ) सीनी:पुलिस कप्तान फरीदकोट सुखमिन्दर सिंह मान आई.पी.ऐस की हिदायतें अनुसार गोबिन्दर सिंह डीऐसपी(सपै ब्राच) फरीदकोट ने ज़िलें फरीदकोट के सभी मैरिज पैलसों के मकान मालिकों के साथ एक विशेष मीटिंग की जिस में उन पैलस मकान मालिकों को हदायता दी कि विवाह शादियों के समागमों में मैरिज पैलसों में हथियार ल्याके फायरिंग करने को पूर्ण तौर पर रोकनो के लिए पुलिस की सहायता करे ।उन पैलस मकान मालिकों को फंक्शन बुक्क करन समय एक फार्म बरवाने के लिए हदायता की जिस अनुसार पार्टी की तरफ से किसी को भी अस्लो का प्रयोग करने की इजाज़त नहीं होगी।अगर कोई मैरिज पैलस अंदर फायरिंग करता है तो उस का लायसंस रद्द कर उस ख़िलाफ़ हथियार एक्ट अधीन कार्यवाही की जायेगी जिस के साथ उसे सजा भी हो सकती है।दूसरे तरफ़ इम्तिहानों के दिन होने के कारण स्कूली बच्चो की पढ़ाई में विघ्न न पड़े इस लिए मैरिज पैलसा में लगे साउड कम आवाज़ में बजाऐ जाएँ और दिन के फंक्शन समय पर शाम चार बजे तक और रात के फंक्शन का समय ग्यारह बजे तक ही होगा।यदि कोई पैलस मालिक इस नियमों की पालना नहीं करता तो उस विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।