spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मैडीकल कालेज की नर्सों ने लगाया एक घंटा सड़क पर जाम

फ़रीदकोट (शरणजीत ) गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल में पिछले चार दिनों से चल रही स्टाफ नर्सों की हड़ताल आज भी जारी रही। धरने पर बैठीं स्टाफ नर्सें की तरफ से आज रोश के तौर पर एक घंटो के लिए मैडीकल कालेज और हस्पताल सामने सड़क जाम की गई। नर्सें की तरफ से लगातार माँग की जा रही है कि स्टाफ नर्स कुलदीप कौर के साथ बदसलूकी करने वाले डाक्टर विरुद्ध बनती कार्यवाही की जाये। उनहोने दोष लगाया कि हस्पताल प्रशाशन उनके मसले को हल करने के लिए बिल्कुल संजीदा नहीं है। उनहोने कहा यदि हस्पताल प्राशशन की तरफ से तुरंत इस सम्बन्धित कोई कदम न उठाया गया तो आज एक घंटा सड़क जाम की है और इस के बाद अणमित्थे समय के लिए सड़क के धरना दिया जायेगा। उधर कालेज के प्रिंसिपल डा: गुरमीत कौर सेठी, रजिस्टार डा: डी. यह सिद्धू, मैडीकल सुपरडैंट डा: जे पी सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से लगातार धरनाकारियों के साथ तालमले रखा जा रहा है। ऊहोने कहा कि पहले दिन से ही वह मामले को सुलझाने के लिए कशिशें कर रहे हैं। कई बार स्टाफ नर्सें को मेज़ पर बैठ कर सीधी बातचीत करने का न्योता ख़ुद धरने में जा कर दिया जा चुका है। परंतु धरनाकारियें की तरफ से इस सम्बन्धित कोई वाजिब कार्यवाही नहीं अमल में लाई जा राही। जिस कारन यह मसला दिन प्रति दिन लटकता जा रहा है। उनहोने कहा आज भी प्रिंसिपल डा: सेठी और रजिस्ट्रार डा: सिद्धू की तरफ से धरनाकारिया के साथ राफता बनाया गया परंतु कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला। उनहोने कहा कि मरीजों की देख रेख में कोई कमी नहीं लाई जा रही इस लिए नरसिंग कालेजों की छात्राएँ से सहायता के लिए जा रही है जिससे मरीजों के इलाज में किसी भी किस्म की रुकावट नाम पेश आए। इस दौरान टी.बी. विभाग में अधिक उपज दो मौतों बारे उनहोने कहा कि मरने वाले मरीज़ों की हालत ज़्यादा नाजुक थी। उनके इलाज में कोई कमी नहीं रखी गई। दोनों की मौत को हड़ताल के साथ जोड़ कर नहीं देखा जा सकता। उनहोने कहा कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा: राज बहादुर की तरफ से मामले को सुलझाने के लिए समिति के गठन सम्बन्धित आदेश दिए जा चुके हैं। जल्द ही समिति का गठन करके इस मामले को सुलझा लिया जायेगा और स्टाफ नर्सें को दोबारा काम पर लाया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles