spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मुथुट गोल्ड लोन की पातड़ा ब्रांच में गनमैन ने अपने ही साथी कर्मचारी को 7 गोलियां मार कर हलाक किया

पातड़ा में मुथुट फाइनैंस ऑफिस में गनमैन गुरजंट सिंह पुत्र ज्ञान सिंह गांव बदलगढ़ व्यक्ति ने अन्धादुन्ध फ़ायरिंग अपने साथ काम करने वाले सुनील गोयल को 7 गोलीआ मार हलाक कर दिया और अन्धादुन्ध फ़ायरिंग से ब्रांच मैनेजर जख्मी हो गया जिसे हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया था पुलिस ने दोषी गुरजंट को पकड़ लिया है छोटी सी बात को लेकर आपस में तकरार के बाद हादसा हुआ था मुथुट फाइनैंस ऑफिस में काम करती महिला ने बताया कि जब वह अपनी कैश गिनने का काम कर रही थी तो देखा की गनमैन गुसे से भड़का नजर आ रहा था बताया कि ऑकउंटैंट सुनील गोयल ने गनमैन को इतना ही कहा गया के कल बताकर छूटी पर जाना था इस पर गनमैन भड़क गया और स्टाफ के तीन लोगो को एक कमरे में बंद होना परंतु दरवाजे को लोक नही लगने से गनमैन ने गोलीआ दागनी शुरू कर दी थी जिसके चलते सुनील गोयल को कई गोलीआ लगने से हलाक हो गया पुलिस ने दोषी गुरजंट सिंह को पकड़ लिया पुलिस ने दोषी के खिलाफ 302 ,307 अधिक सैकशन अंडर मुकदमा दर्ज कर लिया और मृतक सुनील की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मैनेजर सिंगला जख्मी। पटियाला हस्पताल में भेजा। पुलिस ने दोषी गुरजंट को पकड़ लिया है छोटी सी बात को लेकर आपस में तकरार के बाद हादसा हुआ था

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles