मुजफ्फरनगर. बुढ़ाना कोतवाली के बड़ौदा गांव में रविवार को चुनावी रंजिश के कारण पूर्व प्रधान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे गांववालों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सभी एसएसपी और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधान जयप्रकाश उर्फ टाटी खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून दिया। वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने एसएसपी केबी सिंह और डीएम निखिल चंद्र शुक्ला को बुलाने की मांग की और शव को उठाने नहीं दिया।